[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अपराधबलिया

पुलिस की बड़ी कामयाबी पकड़ी अवैध अंग्रेजी फ्रूटी शराब की मैजिक

चितबड़ागांव(बलिया):- पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाया जा रहे अभियान अवैध शराब की बिक्री अवैध परिवहन की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत 3 अप्रैल रविवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस को शराब लेकर जा रही एक मैजिक चालक के साथ पकड़ने में सफलता मिली।

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत 3 अप्रैल रविवार की सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार अपने हमराहियों के साथ बलिया बक्सर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मानपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट की तरफ एक मैजिक शराब लेकर जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार तुरंत मानपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट पर पहुंच गए और मैजिक का इंतजार करने लगे। इतने में पुलिस को देख कर मैजिक चालक भागने लगा लेकिन तब तक पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पकड़ी गई मैजिक यूपी 32 डी एन 8026 के तलाशी के दौरान मैजिक के डाले के नीचे से 24 पेटी 8:00 पी एम अंग्रेजी फ्रूटी शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार के साथ पकड़ने वालों में हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल अभिषेक दुबे, पंकज इत्यादि उपस्थित रहे। मैजिक चालक मंगल राय पुत्र विजय बहादुर निवासी गोरिया टोला थाना मुंसिपल पोस्ट बदलूटोला जिला सारण( छपरा) बिहार को भारतीय दंड संहिता 45/2022 धारा 60 (1)/63 के तहत मेडिकल कराकर न्यायालय भेज दिया।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close