[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अपराध

धोखाधड़ी से GST बिल काटे जाने के 1 साल के बाद FIR दर्ज

यमुना नगर हरियाणा के सगे भाइयों अनुज वर्मा व राजीव वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी से दिल्ली के व्यापारी के 48 लाख तक के GST बिल काटे जाने के 1 साल के बाद FIR दर्ज

दिल्ली: कानून और प्रशासन धोखाधड़ी की घटनाओ को रोकने के लिए निरंतर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे है परन्तु धोखाधड़ी करने वाले बिना किसी डर के ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही घटना दिल्ली के व्यापारी चांद राम टिंबर मीत नगर, प्रोपराइटर प्रदीप के साथ घटी हैं। पीड़ित की शिकायत करने के एक साल बाद FIR दर्ज की गई।

दिल्ली के व्यापारी चांद राम टिंबर मीत नगर, प्रोपराइटर प्रदीप ने 19 मार्च 2021 को डीसीपी को शिकायत दी, कि मेरे GST के साथ धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से 19 फरवरी को 14 लाख, 4 मार्च 13 लाख, 6मार्च 10 लाख, 9 मार्च को 9 लाख, बिना माल सप्लाई के षड्यंत्र के तहत GST के फर्जी बिल काटे, जहां प्रदीप ने तुरंत डीसीपी को शिकायत दी। जहां 1 साल के बाद प्रदीप की शिकायत पर समता वुड प्रोडक्ट, एवियन एंटरप्राइजेज, युमना नगर हरियाणा के दोनों भाइयों राजीव वर्मा व अनुज वर्मा के खिलाफ 420/506/34 पर FIR दर्ज की। जिससे दिल्ली के व्यापारियों में खुशी का माहौल है और उन्होंने कहा कि ऐसे धोखाधड़ी होने पर व्यापारी को तुरंत पुलिस को शिकायत करनी चाहिए। ये GST विभाग के साथ भी बहुत बड़ी धोखाधडी है। प्रदीप ने कहा कि ये दूसरे राज्य के व्यापारी GST का ऑनलाइन फ्रॉड तरीके से बिल काटकर ब्लैकमेलिंग का काम करते है और अकेले ही नही इन ग़लत कामों में इनके साथ कुछ ट्रांसपोर्ट के मालिक भी मिले होते हैं। तभी ये सब आसानी से गलत काम कर पाते है।

हर्ष राठौर

Show More

Related Articles

Close