[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

हर रोज 8 से 10 बार होती है बिजली कटौती

चितबडागाव (बलिया):- स्थानीय विद्युत सब स्टेशन की क्षमता जब 132 के वी ए का हुआ तो नगर पंचायत व आसपास के ग्रामीण इलाकों में काफी खुशी हुई। सब स्टेशन पर पर्याप्त बिजली भी मिलने लगी। परन्तु इस केंद्र से जो सप्लाई नगर पंचायत व कारों फिटर व नरही फिटर को दी जाती है वह तार जर्जर हो चुके हैं। जिसके कारण लगातार कभी भी बिजली दो तीन घंटे से ज्यादा नहीं मिल पाती। जर्जर तार टुटकर गिर जाने से लाइन मैन तुरंत फोन पर सीडाउन ले लेतें है फिर उपभोक्ताओं द्वारा सीढ़ियों का इंतजाम किया जाता है तो तार जुटता है जिसमें घंटों भीषण गर्मी से जूझते है नगर की जनता। ऐसी स्थिति हर रोज 8 से 10 बार होती है। बिजली के तार को देखा जाय तो बगैर जोड़ का सौ मीटर भी देखने को नहीं मिलेगा। बुजुर्ग उपभोक्ताओं द्वारा बताया जाता है कि 50 से100 वर्ष पुराना तार है जो आज चल रहे हैं।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close