[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 100% तथा इंटरमीडिएट में 96% परीक्षा परिणाम प्राप्त कर क्षेत्र में अपना परचम लहराया

दनकौर:- विद्या भारती से सम्बद्ध बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें हाईस्कूल के 113 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से 96 में प्रथम श्रेणी में तथा 17 छात्र छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की जिनमें प्रथम स्थान बहिन निशा(88%), बहिन गौरी (87%)ने द्वितीय स्थान, भैया शिवराज (87%) ने तृतीय स्थान, बहिन महिमा (86%) चौथा स्थान तथा भैया मुकेश (86%) पांचवे स्थान रहे, तथा

इंटरमीडिएट में 188 में से 180 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुए जिनमें भैया अनुज (78%) ने प्रथम स्थान, मनु (74%) ने द्वितीय स्थान रितेश(73%) ने तृतीय स्थान, तनु गुप्ता (73.5%) ने चौथा स्थान, अनुभव (72%) ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय के वरीयता सूची में आये श्रेष्ठ 10-10 छात्र छात्राओं को पटका पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर उनका सम्मान किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश कुमार गर्ग व प्रधानचार्य श्री जयप्रकाश सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को बधाई देते हुआ छात्र/छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Show More

Related Articles

Close