[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पंजाब बैंक में किसानों ने किया मैनेजर का घेराव

औरंगाबाद( बुलंदशहर) ग्राम पसौली निवासी गुलवीर सिंह गिरी स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक शाखा में गुरुवार को अपने ‌चालू खाते से तीस हजार रुपए नकद निकासी पर्ची के माध्यम से निकालने पहुंचे थे। शाखा प्रबंधक पुष्पेन्द्र कुमार ने नियमों का हवाला देते हुए चालू खाते से नकदी केवल चैक के माध्यम से ही निकालने का आग्रह किया। खाते दार के पास चैक बुक नहीं थी। उसने भाकियू नगर अध्यक्ष मुकेश लोधी से रकम निकलवाने की गुहार लगाई। मुकेश लोधी अपने साथियों के साथ बैंक में पहुंचे और किसान की परेशानी का हवाला देते हुए रकम निकालने की मांग की। भाकियू कार्यकर्ताओं की बैंक अधिकारियों से काफी नौकझौंक भी हुई। बढते दबाव और हंगामे को देखते हुए शाखा प्रबंधक ने निकासी पर्ची भरवाई। लेकिन खाता चैक किए जाने पर खाते में पर्याप्त बेलेन्स के अभाव में किसानों को बैरंग वापस लौटने के लिए बाध्य होना पड़ा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close