[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

लंपी रोग से बचाव के लिए कराया सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव

समूचे ब्लाक लखावटी में लम्पी का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आने का दावा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) पशुओं को लम्पी रोग से बचाने के लिए पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है। राजकीय पशु चिकित्सालय लखावटी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा सी वी सिंह ने शुक्रवार को स्वयं अपनी देखरेख में ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम रामगढ़ दौलताबाद, बहादुर पुर पसौली, नंगलाकरन, मूढ़ी बकापुर तथा ख्वाजपुर असरकपुर स्थित अस्थाई गौशालाओं में लम्पी रोग से पशुओं को बचाने हेतु सोडियम हाईपो क्लोराइड घोल का छिड़काव कराया।

पशु चिकित्सक ने शहरी क्षेत्र में बालका रोड़ औरंगाबाद की अस्थाई गौशाला में भी उक्त घोल का छिड़काव कराया।

डा सी वी सिंह ने समूचे ब्लाक में लम्पी रोग का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आने का‌ दावा किया। उन्होंने बताया कि ब्लाक लखावटी अंतर्गत आधा दर्जन अवशेष गौशालाओं में शनिवार को दवा का छिड़काव कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दवा के छिड़काव से पशुओं में लम्पी रोग की संभावना भी समूल रूप से नष्ट हो जायेगी। और पशु धन हानि की संभावना को भी रोका जा सकेगा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close