[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

बागपत के विभिन्न चर्चो में हुई विश्व कल्याण व विश्व शांति के लिए प्रार्थना सभाएं 

- फादर प्रेम दयाल, फादर अजीत टाकरी, फादर पीटर प्रकाश ने सभी से बाइबिल के बताये रास्ते पर चलने की अपील की

बागपत, (उत्तर प्रदेश) जनपद बागपत के खेकड़ा, बड़ौत, रटौल, ललियाना, बाघु सहित अनेकों चर्चो में क्रिस्मस का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया और विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। खेकड़ा के सेंट पीटर सीएनआई चर्च में पादरी अजीत टाकरी, बड़ौत के सेंट थॉमस सीएनआई चर्च में पादरी प्रेम दयाल, रटौल और ललियाना के चर्चो में पादरी पीटर प्रकाश जी ने प्रार्थना कराई और परमेश्वर से विश्व कल्याण व विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और सभी से बाईबिल के बताये रास्ते पर चलने की अपील की।

ओसभी चर्चो को रंग-बिरंगी झालरों, क्रिस्मस ट्री, फूलों आदि से सजाया गया है और भव्य झांकिया तैयार की गयी है। इस अवसर पर सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार भेंट किये और टॉफियॉ बांटी। जनपद बागपत में मनाये गये क्रिस्मस के त्यौहार में विभिन्न धर्मो के लोगों ने बढ-़चढ़कर हिस्सा लिया और एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिस्मस की खुशियों को साझा किया। लोगों ने घरों में भी क्रिस्मस से जुड़ी झांकिया और क्रिस्मस ट्री तैयार किये है और अपने परिचितों को घर में आमंत्रित कर और केक खिलाकर क्रिस्मस की खुशियां मना रहे है।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close