[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
BulandshahrUNCATEGORIZED

एक दर्जन कन्याओं के सामूहिक रुप से हुए हाथ पीले

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत डिबाई में विवाह संपन्न, समस्त खर्चा उठाया सरकार ने विवाहिताओं ने जताया ग्राम प्रधान का आभार

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) विकास खंड जहांगीराबाद अंतर्गत ग्राम परवाना महमूदपुर की एक दर्जन कन्याओं का विवाह संस्कार मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में संपन्न हुआ।

डिबाई के शिव प्रशांत फ़ार्म हाउस में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कुल 90 जोड़े सामूहिक रूप से विवाह बंधन में बंध गए। समारोह के मुख्य अतिथि डिबाई विधायक सीपी सिंह रहे।

विवाह समारोह में जहांगीराबाद ब्लाक के ग्राम परवाना महमूदपुर के ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह व उनके पुत्र निर्देश कुमार ने खासी सक्रियता दिखाते हुए परवाना महमूदपुर की बारह कन्याओं के हाथ पीले कराने में अहम भूमिका अदा की।

सामूहिक विवाह बंधन में बंधने वाली कन्याओं में ग्यारह हिंदू एवं एक मुस्लिम युवती शामिल रही। गांव निवासी रिंकी, आरती, पूजा,काजल , प्रिया,काजल दो, निधि,मधु , योगिता, प्रीति, कविता , और मुस्लिम युवती हिना का विवाह संस्कार संपन्न हुआ।

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तरफ से प्रत्येक कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रुपए,दस हजार का आवश्यक सामान तथा छः हजार भोजन आदि पर खर्च किए गए।

ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह, उनके पुत्र निर्देश कुमार, बीडीओ जहांगीराबाद रामकुमार शर्मा,सहायक खंड विकास अधिकारी रजीव चौधरी,लाखन सिंह, राहुल,भूपाल जितेन्द्र कुमार नाजिम सरफराज, जंगलिया सिंह धर्म पाल सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close