[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

आर डब्लू ए डेल्टा टू के फ्रिज खाते को साज कर फर्जी तरीके से आर डब्लू ए अध्यक्ष पर नगद में  लाखों रुपए निकाले जाने का लगा गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा :आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने  आर डब्लू ए डेल्टा टू अध्यक्ष अजब सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मनीष भाटी व कोषाध्यक्ष श्रीमती नीरा डागूर गंभीर आरोप लगाते हुए  ग्लोबल न्यूज़ 24×7 को बताया कि  बैंक कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर  नियम विरुद्ध धन निकासी को लेकर मेरे द्वारा दिनांक 4/7/ 2020 को प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा गामा वन शाखा को एक शिकायती पत्र दिया था

जिसके आधार पर बैंक द्वारा खाते के संचालन को दिनांक 24 /7/ 2020 को बंद कर दिया गया था लेकिन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अजब सिंह भाटी उपाध्यक्ष मनीष भाटी व कोषाध्यक्ष श्रीमती नीरा डागूर ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर नियम विरुद्ध नगद रूप में संस्था के खाते से कई बार में 10 लाख से ज्यादा की नगद रकम निकाली है जबकि संस्था के बायलॉज में स्पष्ट रूप से यह है कि आर डब्लू ए के खाते का संचालन अध्यक्ष, महासचिव ,कोषाध्यक्ष संयुक्त रूप से करेंगे और संस्था के बायलॉज में यह भी स्पष्ट है की अध्यक्ष मात्र नगद 5000 वह कोषाध्यक्ष 1000 तक ही खर्च कर सकते हैं जबकि जबकि संस्था के खाते से एक बार में 200000 रुपए तक की धन निकासी की गई है जो सेक्टर डेल्टा टू के लोगों के साथ धोखाधड़ी है अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष ने आम जनता के पैसे को बंदरबांट की है इस संबंध में हमारे द्वारा बैंक को कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है और हमारे द्वारा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी , इस संबंध में बैंक के अधिकारियों वआरोपित पदाधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है संपर्क होने पर ही सही स्थिति का पता लग पाएगा कि मामले में क्या सत्यता है

Show More

Related Articles

Close