[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

होली खेलते समय कैमिकल रंगों का इस्तेमाल ना करें : डॉ विभाष राजपूत

बागपत,( उत्तर प्रदेश) बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सको में शुमार बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत होली पर कैमिकल युक्त रंगों से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक करे रहे है।

डॉ विभाष राजपूत ने कहा कि होली खुशियों, उमंग व उत्साह का त्यौहार है। सभी लोग होली को परम्परागत रीति-रिवाजों के अनुसार मनाये, लेकिन साथ ही होली मनाते समय कुछ खास बातों का भी ध्यान रखे। डॉ विभाष राजपूत ने बताया कि होली खेलते समय प्राकृतिक रंगो का ही इस्तेमाल करे और केमिकल युक्त रंगों का उपयोग ना करे। ध्यान रखें कि होली का रंग मुंह, नाक, कान, आंख में ना जाये। पानी में ज्यादा समय तक ना रहे। रंग छुडाते समय अधिक साबुन का इस्तेमाल ना करें। बताया कि होली के रंगों से यदि जलन महसूस हो, आंखों के सामने धुंधलापन हो, सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हो, ठंड़ लग रही हो या अन्य कोई परेशानी हो तो बिना किसी देरी के तुरन्त नजदीकी डॉक्टर को दिखाये। कहा कि त्यौहार का पूरा आनन्द ले, लेकिन अपनी सेहत को अनदेखा ना करें और विशेष सतर्कता बरते। उन्होंने होली के पर्व पर लोगों से शराब आदि का नशा ना करने की अपील की। कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है, इसे मिलजुलकर खूबसूरत रंगों के साथ मनाये और सुरक्षित होली मनाने के लिए अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी जागरूक करें।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close