Bulandshahr
बिन मौसम मामूली बरसात से मेन बाजार में हो गया जल भराव,दुकानदारों की जान सासंत में

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) औरंगाबाद कस्बे में शनिवार को मामूली बारिश होने से ही मेन सदर बाजार में जल भराव हो गया। कुछ ही दिन पूर्व भाजपा नेता प्रदीप लोधी एडवोकेट ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर कसबे में जल भराव की आशंका व्यक्त करते हुए नालों को बरसात के मौसम से पहले ही ठीक ढंग से साफ सफाई कराने और कसबे के बालका रोड स्थित नाले को शीघ्र पूरा कराकर जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग की थी।
बाजार में जल भराव हो जाने से दुकानदारों को बरसात से पहले ही बरसात की भारी बारिश से दुकानों में जल भरने और भारी नुक़सान फिर उठाने की आशंका हो चली है। दुकानदारों का कहना है कि यदि नगर पंचायत ने शीध्र समाधान नहीं कराया तो जल भराव से भारी क्षति होगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल