UNCATEGORIZEDदनकौर
बबलेश्वर बने अट्टा सोसाइटी के सभापति

दनकौर:अट्टा सोसाइटी बबलेश्वर पुत्र बलराज सभापति बने उनके सभापति बनने पर लोगों ने उनको हार्दिक शुभकामनाएं और खुशी जाहिर की इस मौके पर भाजपा नेता व दनकौर नगर पंचायत सदस्य अजीत चौहान ने बालेश्वर की जीत पर कहा कि एक उभरता हुआ चेहरा नवयुवक अट्ठा सोसाइटी पर सभापति बना है जो किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बबलेश्वर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाऊंगा