
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) पुनीत सिंघल के मौहल्ला जाटान स्थित आवास पर शनिवार की देर शाम *एक शाम बरसाने वाली के नाम* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुनीत सिंघल ने पूजा अर्चना करके किया पूजा पंडित टीटू शर्मा ने संपन्न कराई।
गणेश वंदना सरस्वती वंदना गुरु वंदना के पश्चात चंद्र प्रकाश शर्मा की अगुवाई में संकीर्तन प्रारंभ हुआ। स्थानीय कलाकारों ने राधा रानी का गुणगान मधुर भक्ति गीतों के माध्यम से किया। चंद्र प्रकाश शर्मा, सुखपाल सिंह शमसाबाद,संजय सिंघल, कोमित अग्रवाल,राजीव गुप्ता, पुनीत सिंघल काव्य सिंघल, राजेन्द्र पंसारी, कृष्ण कुमार शर्मा, टीनू गर्ग, आदि ने शानदार भक्ति गीतों का अजब समा बांधा। देर रात तक चले कार्यक्रम का समापन आरती भोग और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
इस अवसर पर योगेश कुमार अग्रवाल, ध्रुव कुमार सिंघल,टीटू सर्राफ, अर्जुन वर्मा, नवीन कुमार, प्रमोद कुमार गर्ग मनोज गर्ग टीनू गर्ग सुरेश चंद्र पंसारी, राजीव गुप्ता, नरेश सैनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।