[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

एनटीपीसी दादरी नैगम सामाजिक दायित्व द्वारा मिहिरभोज इंटर कालिज में नव-निर्मित पुस्तकालय भवन का निमार्ण 

गौतम बुद्ध नगर: एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मिहिरभोज इंटर कालिज दादरी में नव-निर्मित पुस्तकालय भवन, सीएचसी दादरी में कोविड वार्ड और ग्राम श्यौराजपुर से ग्राम खोदना कलां के बीच सीसी रोड का उद्घाटन 30 मार्च, 2023 को मिहिरभोज इंटर कालिज में हुआ। कार्यक्रम में माननीय सांसद (गौतमबुद्धनगर) डा0 महेश शर्मा माननीय विधायक (दादरी) श्री तेजपाल नागर, मुख्य विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, श्री तेजप्रताप मिश्र, एवं मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री गंपा ब्रह्माजी राव, और महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री वी शिवा प्रसाद राव, के कर-कमलों से हुआ।

एनटीपीसी दादरी नैगम सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत रू0 58.19 लाख की लागत से मिहिर भोज इंटर कालेज दादरी में पुस्तकालय भवन का निर्माण, रू0 33.15 लाख की लागत से सीएचसी दादरी में कोविड वार्ड एवं रू0 39.60 लाख की लागत से ग्राम श्यौराजपुर से ग्राम खोदना कलां के बीच सीसी रोड का निर्माण किया गया है। इन भवनों तथा सीसी रोड के निर्माण से दादरी क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं निवासियों को लाभ मिलेगा। एनटीपीसी दादरी अपनी स्थापना काल से ही आसपास के ग्रामों के विकास में सहायता के लिए कृत संकल्प है। विकास के विभिन्न कार्यों को हमारे सीएसआर विभाग द्वारा पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर बडी संख्या में दादरी क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मनोज तोमर

Show More

Related Articles

Close