
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सेना ने एक बयान में कहा है कि हमले में शहीद होने वाले सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पुंछ में किए गए सुनियोजित आतंकी हमले को पांच हमलावरों ने अंजाम दिया था. इसमें से तीन विदेशी और दो भारतीय थे. ये सुनियोजित हमला जी20 शिखर सम्मेलन से पहले सनसनी पैदा करने के इरादे से किया गया था. इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के पांच जवान शहीद हो गए. सूत्रों ने न्यूज18 को शुक्रवार को ये जानकारी दी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को हमले में जान गंवाने वाले पंजाब के चार सैनिकों के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.