ग्रेटर नोएडा
सूर्याकांत बैसला (गुर्जर) का एसएससी सीजीएल में इंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन
निवास पर बधाईया देने पहुँचे उनके शुभचिंतक

ग्रेटर नोएडा: दादरी के वार्ड -8 के निवासी सूर्यकांत बैसला पुत्र बाबू राम का चयन एसएससी सीजीएल में इंस्पेक्टर के पद पर होने पर उनके पैतृक गाँव भूड़िया में खुशी की लहर दौड़ गई,चयन की खबर सुनकर उनके निवास पर मनीष भाटी अपने साथियों के साथ बधाईया देने पहुँचे व उनका पगड़ी,पहनाकर नोटों की माला,पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया,
मनीष भाटी बी.डी.सी.(कठेहरा) ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि सूर्याकांत बेंसला युवाओं के प्रेरणास्रोत बने है आस -पास के ग्रामीणों के बच्चो को भी उनसे सिख लेनी चाहिए लग्न से मेहनत करके शिक्षा पढ़ने वालो की वजह से पूरे समाज का नाम रोशन किया है
लगभग 6 साल की कठिन मेहनत, 2010 में शादी के बाद सारी पढ़ाई की ,2016 में पिताजी के निधन के बाद ,परिवार की जिम्मदारियों के कारण प्राईवेट जॉब के साथ और बच्चों को टूइशन पढ़ाते हुए,घर की जिम्मेदारी और साथ ही अपनी तैयारी भी जारी रखी ।
लम्बे संघर्ष ,विषम परिस्थिति में भी हौसला और मेहनत को नही त्यागा और अंतत: ये मुक़ाम हासिल किया ।। हार्दिक बधाई इस मोके पर मनीष भाटी बी.डी.सी.(कठेहरा) , सतेंद्र तोंगड (भाजपा नेता),अरुण भाटी, डा.तरुण भाटी, विक्की भाटी,प्रसांत भाटी आदी लोग उपस्थित रहे