[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
धर्मनोएडा

नोएडा में रही महाशिवरात्रि और विमंस डे की धूम

नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की विभिन्‍न सोसायटीज में शुक्रवार को शिवरात्रि और विमंस डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां सुबह से ही सोसायटी के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की, वहीं महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्‍मान भी किया गया।

ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्‍फ फोरेस्‍टे सोसायटी, एसकेए ग्रीन आर्क, एसके मेट्रोविले समेत अलग-अलग सोसायटीज में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर में पूजा से लेकर सोसायटी के रेजीडेंट्स ने भंडारा भी किया। पैरामाउंट गोल्‍फ फोरेस्‍टे सोसायटी निवासी अमित कुमार ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया कि सुबह पांच बजे से ही मंदिर में लोग बेल पत्र और पुष्‍प लेकर पूजा के लिए पहुंचे। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्‍या में भोले बाबा का प्रसाद चखा। इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोगों ने दान पुण्‍य भी किया। उधर, एसकेए ग्रुप के डायरेक्‍टर संजय शर्मा ने बताया कि महिला दिवस पर एसकेए दिव्‍या टावर सोसायटी में गरीब तबके की महिलाओं का सम्‍मान किया गया है। उन्‍हें मुख्‍यधारा में जोड़ने के लिए जागरूक भी किया गया है। इस दौरान मज़दूरों और कामगारों की महिलाओं को जरूरत का सामान भी वितरित किया गया। एसकेए ग्रुप की ओर से यह आयोजन किया गया। हेमा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन हर तबके की महिला का सम्मान करना था। महिलाओं से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया गया और उन्हें शिक्षा और अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान प्रीति झा और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं,

Show More

Related Articles

Close