[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

आक्रोश: लाखों रुपए खर्च के बावजूद गलियों में जगह जगह लगे गंदगी के ढेर

गांव में संक्रमण रोग फैलने की आशंका जनता में व्याप्त है आक्रोश

छतारी : सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई पर लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है। लाखों रुपए खर्च के बावजूद दानपुर ब्लाक के गांव अल्लीपुरा की गलियों में गंदगी के ढेर लगे हैं। गांव में फैली गंदगी से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।

छतारी के गांव अल्लीपुरा की गलियों में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। गांव के मुख्य मार्ग से अन्य गलियों की नालियों में गंदगी भर जाने के कारण नालियों का गंदा पानी खड़ंजे पर आ रहा है। नालियों से पानी की निकासी नही होने के कारण पानी सड़ रहे हैं। जिससे गलियों में दुर्गंध के साथ साथ संक्रमण रोग फैलने की आंशका है। जबकि 10 अप्रैल से जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा दस्तक अभियान के तहत लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अल्लीपुरा में जगह जगह गंदगी के अंबर लगे हैं। अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव में गंदगी होने के कारण संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी है। दस्तक अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति ही जागरूक किया जा रहा है। मामले में दानपुर बीडीओ अजय पाल सिंह ने बताया अल्लीपुरा में अभियान चलाकर साफ सफाई कराया जाएगी।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Show More

Related Articles

Close