[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

अरबों रुपए की भूमि से अवैध कब्जा हटाने का मामला:नोएडा प्राधिकरण थपथपा रहा अपनी पीठ, लोग कर रहे ट्रोल

राजेश बैरागी (वरिष्ठ पत्रकार)

नोएडा: अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही और एक सीमा तक सांठगांठ के कारण अपनी लाखों वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जे से परेशान नोएडा प्राधिकरण ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि पिछले एक माह में आठ गांवों के 17 खसरा नंबरों की लगभग 57 हजार वर्गमीटर भूमि प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। इसके लिए प्राधिकरण ने अपने परियोजना और भूलेख विभागों के समन्वय की प्रशंसा की है। इस संबंध में प्राधिकरण के आधिकारिक एक्स हैंडल पर सूचना प्रकाशित होने पर लोगों ने प्राधिकरण को ट्रोल करते हुए आईना दिखाना शुरू कर दिया।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा कल 12 अप्रैल को एक विज्ञप्ति जारी कर दावा किया गया कि पिछले एक माह में प्राधिकरण द्वारा सदरपुर,मामूरा,सोरखा, सलारपुर, अस्दुल्लापुर,मोहियापुर, गढ़ी समस्तीपुर व गुलावली गांवों में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाकर 56.885 वर्गमीटर भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया है। कब्जा मुक्त कराई गई भूमि की बाजार कीमत 236.80 करोड़ बताई गई है। यह सूचना प्राधिकरण के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी डाली गई है। इस पर कई लोगों ने व्यंग्यात्मक और वास्तविक स्थिति बताने वाले कमेंट किए हैं। कुलदीप भाटी ने एक अधिकारी पर काम न करने और पत्रों को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए 16 वर्षों से अपने 5% भूखंड आवंटित न होने का सवाल उठाया है। यूपी न्यूज एक्सप्रेस ने सोरखा गांव में बारात घर की चिन्हित भूमि पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे की ओर ध्यान आकर्षित किया है। नोएडा न्यूज ने प्राधिकरण क्षेत्र में तालाब, ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड और सरकारी भूमि गायब हो जाने पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। रूपेश सिंह चौहान नामक एक्स यूजर ने प्राधिकरण की पूरी कार्रवाई को ही संदिग्ध करार दिया है। समाजसेवी दीपक विग लिखते हैं कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाते हुए दोनों ओर अवैध कॉलोनियां दिखाई देती हैं। वहीं नोएडा सिटीजन कौंसिल ने 13 अप्रैल 2017 के दो समाचारों के चित्र साझा किए हैं जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भूमाफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश देने की बात प्रकाशित हुई है। बहरहाल प्राधिकरण अपनी उपलब्धि पर खुश है और एक्स यूजर अपनी भड़ास निकाल कर खुश हो रहे हैं,

जागरुक मतदाता बनें-मतदान अवश्य करें

Show More

Related Articles

Close