[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरनोएडा

जिले के सभी स्कूलों की मान्यता की होगी जांच

जिले के सभी स्कूलों की मान्यता की होगी जांच

नोएडा का द खेतान पब्लिक स्कूल 10 साल से बिना मान्यता के चल रहा था। मान्यता के मामले में जांच के आदेश शासन ने दे दिए हैं। अब बेसिक शिक्षा विभाग जिले के सभी स्कूलों की मान्यता की जांच करेगा। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जिले के 1132 निजी स्कूलों की जानकारी अब तक अपडेट है। हालांकि इससे ज्यादा स्कूल जिले में संचालित हो रहे हैं। इनका ब्योरा बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट और पोर्टल पर अपडेट नहीं है। बिना मान्यता प्राप्त स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा संचालित हैं। जिले में संचालित लगभग 40 फ़ीसदी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का ब्योरा बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट और पोर्टल परअपडेट नहीं है। बच्चों को ऐसे स्कूलों ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने में बड़ी दिक्कत का सामना करना होता है।

बिना मान्यता प्राप्त स्कूल दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों से गठजोड़ कर अपने यहां एक से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित करते हैं। बच्चों को अंक तालिका भी मान्यता प्राप्त स्कूल के नाम से जारी होती है। बच्चों से फीस की रकम बिना मान्यता प्राप्त स्कूल वसूलते हैं। अब बेसिक शिक्षा विभाग जिले में संचालित हर स्कूल को मान्यता जांच करेगा। फर्जीवाडा मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इस बारे में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने कहा कि निजी स्कूलों की मान्यता की जांच की जा रही है। बिना मान्यता के संचालित स्कूल मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Close