[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
जानकारी

Petrol Diesel Price: आपके शहर में महंगा हो गया पेट्रोल डीजल, जानें कितनी बढ़ी कीमत

Petrol Diesel Price: एक बार फिर बढ़ने लगे पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितनी हो गई कीमत

नई दिल्ली. भारतीय तेल कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने एक बार फिर से पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी करनी शुरू कर दी है. घरेलू बाजार में देखें तो पेट्रोल डीजल के दाम में 48 दिनों के विराम के बाद, आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज जहां पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया तो डीजल में भी 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.38 रुपये पर तो डीजल 70.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. अगर शुक्रवार की बात करें तो पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ वहीं डीजल के दामों में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम (Petrol Price on 21 November 2020)

  1.  दिल्ली पेट्रोल 81.38 रुपये और डीज़ल 70.88 रुपये प्रति लीटर है.
  2. मुंबई पेट्रोल के दाम 88.09 रुपये और डीज़ल 77.34 रुपये प्रति लीटर है.
  3.  कोलकाता पेट्रोल 82.95 रुपये और डीज़ल 74.45 रुपये प्रति लीटर है.
  4.  चेन्नई पेट्रोल 84.46 रुपये और डीज़ल के दाम 76.37 रुपये प्रति लीटर है.
  5. नोएडा पेट्रोल 81.88 रुपये और डीज़ल 71.41 रुपये प्रति लीटर है.
  6. लखनऊ पेट्रोल 81.76 रुपये और डीज़ल 71.30 रुपये प्रति लीटर है.
  7. पटना पेट्रोल 84.01 रुपये और डीज़ल 76.48 रुपये प्रति लीटर है.
  8.  चंडीगढ़ पेट्रोल 78.36 रुपये और डीज़ल 70.63 रुपये प्रति लीटर है.

    आपको बता दें कि इससे पहले पेट्रोल के दामों में एक सितंबर को बढ़ोत्तरी हुई थी. जो 10 सितंबर तक यथावत बनी रही इसके बाद पेट्रोल के दामों में ठहर ठहर कर कमी हुई. जो पिछले महीने तक कुल 1 रुपये 19 पैसे की थी. वहीं दिल्ली में बीते 25 जुलाई को डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी. उसके बाद 31 जुलाई को दिल्ली सरकार ने इस पर वैट कम किया था तो यह प्रति लीटर 8.38 रुपये सस्ता हुआ था. फिर बीते 3 अगस्त से ठहर ठहर कर इसके दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे. इससे डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर और सस्ता हुआ.

    इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
    पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं

Show More

Related Articles

Close