[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरग्रेटर नोएडा

5 सितंबर को मुजफ्फरनगर होने वाली महापंचायत को लेकर हुई मीटिंग

5 सितंबर को मुजफ्फरनगर होने वाली महापंचायत को लेकर हुई मीटिंग

5 सितंबर को मुजफ्फरनगर होने वाली महापंचायत को लेकर आज ग्राम याकूबपुर सेक्टर 86 में भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग हुई ,जिसकी अध्यक्षता चाहत राम मास्टर ने व संचालन जयराम मुखिया ने किया जिसमें नोएडा प्राधिकरण द्वारा जो किसानों को सुविधाएं मिलनी थी वह नहीं मिल पा रही उन पर चर्चा की गई ।

5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत के लिए प्रदेश प्रवक्ता एवं मुरादाबाद मंडल प्रभारी पवन खटाना याकूबपुर ग्राम वासियों से कहा प्राधिकरण किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है उनको कोई भी सुविधा एवं उनका हक नहीं दे रहा इसके लिए हम सभी किसान भाइयों को एकजुट होकर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करना होगा और आने वाली 5 सितंबर को हम सभी किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुजफ्फरनगर पहुंचकर हमारे आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत जी की महापंचायत को सफल बनाना है उस पंचायत को ऐतिहासिक महापंचायत बनाना है।

एनसीआर अध्यक्ष एवं आगरा मंडल प्रभारी सुभाष चौधरी ने कहा भारत सरकार द्वारा किसानों पर तीन कृषि कानून जो थोपे गए हैं उन बिलो को वापस लिया जाए एमएसपी को कानून बनाया जाए लेकिन सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है वह व्यापारियों की सरकार हो चुकी है अंबानी और अडानी सरकार को चला रहे हैं उसी को लेकर आने वाली 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त मोर्चा द्वारा महापंचायत का ऐलान किया गया है हम सभी किसान भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुजफ्फरनगर पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाएं।

इस मौके पर अनित कसाना परविंदर अवाना विपिन तवर भरत अवाना सुमित तवर बेली भाटी महेश खटाना धर्मेंद्र रविंद्र भगत मटरू नागर योगेश भाटी सिंह राज एडवोकेट सत्य भाटी राजवीर भाटी कमल खटाना नरेंद्र खटाना विजय सिंह खटाना मंसाराम खटाना लीलाराम खटाना अजय बैरागी योगेश पंडित जी कर्मवीर भाटी जी प्रमोद भाटी महोर सिंह भाटी संदीप खटाना सुभाष भाटी महाशय दिनेश खटाना तेजवीर भाटी आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close