[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरविधानसभा चुनाव 2022

जेवर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ठा ०धीरेंद्र सिंह अपनी ही पार्टी में अपने धुर विरोधी व पार्टी के कद्दावर नेता द्वारा उन्हें हराने हेतु बनाए गए चुनावी चक्रव्यूह को तोड़कर विजय हासिल कर पाएंगे?

जेवर विधानसभा पर हर जगह चाहे वह चाय व नाई की दुकान हो या पान वाले की या हो चौराहा जवान हो या बूढ़ा सबकी जुबान पर एक ही चर्चा , क्या जेवर भाजपा प्रत्याशी अपनी ही पार्टी के कुछ कद्दावर नेताओं द्वारा उन को हराने के लिए बुने जा रहे चक्रव्यूह को तोड़कर जीत का रिकॉर्ड बना पाएंगे,
चर्चा है कि जहाँ यहां संघ के स्वयंसेवक व भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह को जिताने हेतु दिन रात मेहनत कर रहे हैं वही कुछ पार्टी के कद्दावर नेता संघ के कुछ स्वयंसेवकों से मिलकर उनकी मेहनत पर पानी फेर कर उन को हराने हेतु दिन-रात लगे हुए हैं, चर्चा है कि जनता सब जानती है, अहम वआपस की लड़ाई में भाजपा के कार्यकर्ता दो पाटों के बीच पीस रहा है ,

समय कम, सफर है लंबा क्या करें कार्यकर्ता
कल 10 फरवरी को जेवर विधानसभा पर फाइनल चुनावी मैच होने जा रहा है जिसमें देखना है कि भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह अपने घर में कुछ भाजपा व संघ के कुछ कौरवों वाली फौज द्वारा रचे गए चक्रव्यूह को तोड़ पाने में कहां तक सफल हो पाते हैं ,
भाजपा को समर्पित कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो भी खेल खेला जा रहा है उसको देखकर सभी कार्यकर्ताओं को कष्ट हो रहा है पर परिस्थिति को देखकर मौन है चुनाव के बाद सभी की रिपोर्ट ऊपर पार्टी को भेजी जाएगी
भाजपा व संघ के पुराने स्वयंसेवक ने अपना नाम ने छापने के वायदे पर बताया कि बड़ा कष्ट का विषय है कि संघ व भाजपा के कुछ कद्दावर नेताओं द्वारा विपक्षी पार्टी के नेता के लिए समानांतर ऑफिस का संचालन किया जा रहा है
कुछ जिम्मेदार कहे जाने वाले भाजपा कार्यकर्ता द्वारा ही भाजपा की सीट को हराने का जो प्रयास चल रहा है वह निंदनीय है प्रणाम कुछ भी हो पर जो गलत नींव आज रखी जा चुकी है इसके परिणाम भविष्य में पार्टी के लिए व संघ के लिए घातक सिद्ध होंगे

Show More

Related Articles

Close