[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौरधर्मनोएडा

दनकौर तालाब होने जा रहा है एक और धार्मिक ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी

दनकौर:- 13 जून को खाटू श्याम महोत्सव पर दनकौर होने जा रही है खाटू मही आ रहे हैं प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल,

जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे से प्रसिद्ध हुए भजन गायक कन्हैया मित्तल 13 जून 2022 दिन

सोमवार को( द्रोण धार्मिक नगरी) दनकौर में द्रोण तालाब के अंदर फिर क्षेत्र में अपनी धूम मचाने आ रहे हैं,

वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा दनकौर मंडल उपाध्यक्ष संदीप गर्ग ने ग्लोबल न्यूज़ 24 × 7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि इस कार्यक्रम की आयोजक श्री खाटू श्याम सेवा समिति दनकौर द्वारा कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ,

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल के साथ रेशू पायल, विमल दीक्षित पागल भी भक्तों के बीच रहकर भाव विभोर भजनों से सबका मन मोहगें,

इस भव्य कार्यक्रम में भव्य श्री सालासर बालाजी का दरबार, छप्पन भोग, 101 किलो लड्डू भोग, श्री श्याम रसोई (प्रसादी), ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा ,इत्र वर्षा विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे,

आने वाले भक्तों को कोई परेशानी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखते हुए पूर्ण व्यवस्था की गई है साथ ही सभी खाटू श्याम प्रेमियों से सायं 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है जिससे असुविधा से बचा जा सके,

इस कार्यक्रम को लेकर दनकौर क्षेत्र में जब भी चर्चा होती है लोगों को लोक शक्ति उत्थान समिति द्वारा आयोजित 5 अगस्त 2012 की वह ऐतिहासिक  भजन संध्या की शाम याद आ जाती है जब पहली व आखिरी बार राधा रानी के परम भक्त प्रसिद्ध भजन गायक स्वर्गीय विनोद अग्रवाल जी को सुनने हजारों भक्त एक साथ एकत्र हुए थे

अब खाटू श्याम सेवा समिति दनकौर द्वारा कल 13 जून 2022 को आयोजित भव्य श्री खाटू श्याम महोत्सव को लेकर वही उत्साह देखने को मिल रहा है।

मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल

Show More

Related Articles

Close