[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
धर्म

पक्का घाट मंदिर बागपत में जन्माष्टमी पर काटा गया 21 किलो का केक

- महाभारतकालीन मंदिर में पक्का घाट आश्रम के प्रभारी संत श्री उद्धव स्वरूप ब्रहमचारी व पुजारी हीरालाल ने जन्माष्टमी की पूजा को कराया विधि-विधान के साथ सम्पन्न

– हरी कीर्तन पक्का घाट मंदिर मंडली ने जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजन-कीर्तन सुनाकर श्रद्धालुओं को किया मंत्र-मुग्ध

बागपत, (उत्तर प्रदेश) बागपत शहर के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण बोध आश्रम पक्का घाट मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को बिजली की झालरों और फूलों से सजाया गया। जन्माष्टमी के पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में हरी कीर्तन पक्का घाट मंदिर मंडली के ललित माधवदास गोपाल, अमित चंदौरिया, आकाश सेठी, प्रकाश चौधरी, ललित शर्मा, मोनू वर्मा, रमेश वर्मा, गोपाल वर्मा, रवि वर्मा, मन्नू शर्मा, महेश शर्मा, अमित शर्मा, छोटू, गौरव, भरत रावत आदि टीम के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजन-कीर्तन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। श्री कृष्ण बोध आश्रम के प्रभारी संत श्री उद्धव स्वरूप ब्रहमचारी व पुजारी हीरालाल ने जन्माष्टमी की पूजा को विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया और 56 भोग का प्रसाद वितरण किया।

इस अवसर पर उद्धव स्वरूप ब्रहमचारी द्वारा 21 किलो का केट काटा गया और श्रद्धालुगणों को वितरित किया। सभी ने एक दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डॉ मनीष त्यागी, सुरेन्द्र चौहान, राकेश मोहन सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close