[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

 दनकौर ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक तथा संकुल अध्यापकों के साथ मासिक बैठक का हुआ आयोजन

दनकौर :शिक्षा में गुणवत्ता संवर्धन के संबंध में आज उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डाइट गौतम बुध नगर की अध्यक्षता में, दनकौर ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक तथा संकुल अध्यापकों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत परियोजना द्वारा प्रस्तावित सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।  मीटिंग में विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन तथा शिक्षा में गुणवत्ता संबंधी विभिन्न आयामों पर विशेष रूप से चर्चा की गई ।

उपचारात्मक शिक्षण , मिशन शक्ति कार्यक्रम ,कायाकल्प कार्यक्रम, स्कूल रेडिनस कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक मे चर्चा का केंद्र निपुण भारत मिशन तथा  उसके घटक रहा । जिस पर विस्तार से चर्चा की गई निपुण भारत के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया। आज की सफल बैठक का आयोजन द्रोणाचार्य  डिग्री कॉलेज में किया गया जिसमें  खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर श्री नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने शिक्षकों का मार्गदर्शन  किया इस मौके पर डायट प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह प्रथम संस्था से जिला समन्वयक नवीन कुमार एवं समस्त एस आर जी तथा समस्त एआरपी उपस्थित रहे तथा मीटिंग के संचालन में अपना सहयोग दिया।

Show More

Related Articles

Close