गौतमबुध नगर
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी श्याम नगर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण किशोर द्वारा जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का किया शुभारंभ

दनकौर: नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी श्याम नगर में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण किशोर द्वारा किया गया उक्त योजना के अंतर्गत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी श्याम नगर पर प्रसव सेवा प्रारंभ हुआ। जिसमें श्रीमती अनीता पत्नी बंटी ग्राम खेरली हाफीजपुर ने प्रथम बच्चे को जन्म दिया। उक्त सेवाओं के सफल संचालन में डॉक्टर सावनी कंसल , बीना स्टाफ नर्स, अनीता एएनएम, संतोष एवं कुसुम आशा ने सहयोग से किया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण किशोर ने ग्लोबल न्यूज 24 ×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चे को जन्म देने वाली माता के स्वास्थ्य की देखरेख हेतु ₹1400/- का भुगतान किया जाता है तथा संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करने एवं स्वास्थ्य केंद्र पर लाने के एवज में ₹600/- का भुगतान आशाबहु को किया जाता है। मंडी श्याम नगर, हाफिजपुर एवं आसपास के गांव में सरकारी प्रसव केंद्र न होने की स्थिति में ग्रामीणों को प्रसव कराने हेतु दनकौर, जिम्स या सिकंदराबाद गर्भवती को लेकर जाने पढ़ते थे जिसकी वजह से आशा एवं लाभार्थी को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मंडी श्याम नगर हॉस्पिटल पर प्रसव सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों को सुबिधा प्राप्त हुआ है। आलोक सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडी श्याम नगर में प्रसव सेवा के साथ-साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ अभियान के अंतर्गत प्रसव पूर्व जांच , अति जोखिम गर्भवती की पहचान, उनका उपचार, निशुल्क अल्ट्रासाउंड सेवाओं की सुविधा प्रत्येक माह के 9 तारीख को उपलब्ध कराया जाता है। तथा प्रत्येक बुधवार को नियमित टीकाकरण की सेवायें भ उपलब्ध होगी।