[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

होली मिलन कार्यक्रम:बेगानी शादी में मीडिया दीवाना

पढ़ें: क्या कहते हैं राजेश बैरागी( वरिष्ठ पत्रकार) 
ग्रेटर नोएडा :आज शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण में होली का गुलाल उड़ा। आज ही गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में होली के रंग बिखेरे। दोनों ही होली मिलन कार्यक्रमों में पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था। होली दीवाली आगमन के साथ इन त्योहारों के मिलन कार्यक्रमों की बाढ़ आ जाती है।इन कार्यक्रमों के बहाने से चतुर लोग सत्ता प्रतिष्ठानों के नेताओं, अधिकारियों को मुख्य अतिथि या अतिथि के तौर पर बुलाकर अपने धंधों को धक्का लगाते हैं। इसीलिए ऐसे कार्यक्रमों का सामाजिक महत्व उतना नहीं है जितना व्यवसायिक है। नोएडा प्राधिकरण में होली मिलन कार्यक्रम दो स्थानों पर हुआ। एक प्राधिकरण कार्यालय के भीतर और दूसरा कार्यालय के सामने इंदिरा गांधी कला केंद्र के लॉन में।लॉन में आयोजित कार्यक्रम की आयोजक नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन थी जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम का नाम और फोटो लगा था। यहां पत्रकारों को क्यों बुलाया गया था? आमंत्रण प्राधिकरण की ओर से था। प्राधिकरण के कर्मचारी अपने अधिकारियों के साथ होली मिलन कर रहे हैं तो इसमें मीडिया की क्या भूमिका है। डॉ महेश शर्मा के कार्यक्रम में भी मीडिया को ऐसे ही आमंत्रित किया गया। उनके प्रतिनिधि संजय बाली द्वारा व्हाट्सएप पर प्रेषित आमंत्रण संदेश को देखकर ऐसा भ्रम हो सकता था कि होली मिलन का यह कार्यक्रम केवल मीडिया को समर्पित है। कार्यक्रम में जाने को उत्साहित एक साथी पत्रकार ने कार्यक्रम के निर्धारित समय से थोड़ा पहले फोन कर पूछा,-क्या यह डॉ महेश शर्मा का आम नागरिकों के साथ चुनावी होली मिलन कार्यक्रम है? मैंने कहा, हां।उस साथी पत्रकार ने कहा तो क्या हमें भंडारा खाने के लिए बुलाया गया है? मेरे पास इस प्रश्न का कोई सटीक उत्तर नहीं था,

Show More

Related Articles

Close